बाराबंकी में सांप के काटने से किसान की मौत:अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Jul 11, 2025 - 21:00
 0
बाराबंकी में सांप के काटने से किसान की मौत:अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र में सर्प दंश से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान बजगहनी निवासी 50 वर्षीय रामकुमार के रूप में हुई है। घटना गुरुवार देर रात की है जब रामकुमार खाना खाने के बाद मकान के बाहर मैदान में चारपाई पर सो रहे थे। वह रात में लघुशंका के लिए उठे। इसी दौरान एक विषैले सांप ने उनके पैर के अंगूठे में डस लिया। रामकुमार ने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी। परिवार के लोग उन्हें निजी वाहन से सीतापुर जिले के महमूदाबाद सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घुंघटेर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रामकुमार खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। उनकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0