बाराबंकी में सांप के काटने से युवक की मौत:युवक के चार बच्चे हुए अनाथ, परिवार पर छाया मातम

Aug 1, 2025 - 21:00
 0
बाराबंकी में सांप के काटने से युवक की मौत:युवक के चार बच्चे हुए अनाथ, परिवार पर छाया मातम
बाराबंकी में सांप के काटने से 35 वर्षीय शौकत अली की मौत हो गई है। सतरिख थाना क्षेत्र के करौंदी कला निवासी शौकत रात करीब 12 बजे अपने घर में सो रहे थे। तभी अचानक सांप ने उन्हें काट लिया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन देर से पहुंचने के कारण उनका इलाज संभव नहीं हो पाया। इस कारण उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर गांव वापस चले गए। शौकत अली चार बच्चों के पिता थे। उनकी मृत्यु से चारों बच्चे अनाथ हो गए हैं। इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। परिजन शौकत की मौत से गहरे सदमे में हैं। उनका रो-रोकर हाल बेहाल है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने सांप के काटने की इस घटना को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जाने चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0