बिजनौर में नजीबाबाद रोड पर गांव झलरा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह परिवार हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एसजेएम नगर का निवासी है। कैलाश चंद्र (पुत्र रामचंद्र), उनकी पत्नी अंजू शर्मा, कुसुम शर्मा (पत्नी फूलचंद) और फूलचंद शर्मा सिद्धबली मंदिर (कोटद्वार) से प्रसाद चढ़ाकर लौट रहे थे। झलरा गांव के पास पहुंचने पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कैलाश चंद्र और दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि फूलचंद शर्मा को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही शहर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। बाद में परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि कार बेकाबू होने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचित किया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।