बिजनौर में खेत में बेहोश मिली युवती:अफेयर को लेकर विवाद की आशंका, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

Oct 14, 2025 - 00:00
 0
बिजनौर में खेत में बेहोश मिली युवती:अफेयर को लेकर विवाद की आशंका, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
हल्दौर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार शाम एक युवती खेत में बेहोशी की हालत में मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, राहगीरों ने युवती को खेत के पास अचेत पड़ा देखा था। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) टीम मौके पर पहुंची और युवती को स्थानीय निजी चिकित्सालय ले गई। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और सीओ सिटी गौतम राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, आवश्यक साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। एएसपी गौतम राय ने बताया- मामला संदिग्ध लग रहा है। प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। जिस युवक पर आरोप लगाया गया है, वह पहले युवती से बातचीत करता था। युवक की लोकेशन देहरादून में मिली है। उसके पिता की लोकेशन भी घटनास्थल पर नहीं पाई गई। सीओ गौतम राय ने आगे कहा कि तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0