बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक चलती वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। घटना गांव गीदड़पूरा के पास हुई। कार में आग लगते ही चालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। आग लगने के कुछ ही क्षणों में लपटें तेजी से फैल गईं। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जानकारी ली है।