बिजनौर के मंडावर क्षेत्र के ग्राम शेखुपुरा में एक युवक पर फायरिंग की घटना सामने आई है। सोमवार सुबह शेखुपुरा निवासी शुभम पुत्र तेजपाल दुकान से सामान खरीदने जा रहा था। इसी दौरान तीन युवक हाथों में तमंचा लिए वहां से गुजर रहे थे। फरार आरोपियों की तलाश जारी शुभम ने जब उन्हें तमंचा लहराते देखा तो टोका। इस पर युवकों ने शुभम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने एक आरोपी रितिक उर्फ पव्वा को, जो ग्राम तिमरपुर का रहने वाला है, मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने तुरंत 112 पर सूचना दी। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। अन्य दो आरोपी मौके से फरार हो गए। मंडावर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच कर रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।