बिजनौर में कारखाने से लोहे का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली शहर पुलिस ने शहबाज, फहीम और नाजिम को 23 जून को हिरासत में लिया। घटना 22 जून की है। मोहम्मद अतहर ने अपने कारखाने से लोहे के पाइप, गार्डर और एंगल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में धारा 305(ए) के तहत केस दर्ज किया। पकड़े गए आरोपियों में मोहल्ला बुखारा का शहबाज पुत्र अब्दुल वहीद है। मोहल्ला लडापुरा का फहीम पुत्र अलीमुद्दीन है। ग्राम जंदरपुर का नाजिम पुत्र मोहम्मद रफीक है। तीनों बिजनौर के कोतवाली शहर क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है। एक प्लास्टिक के कट्टे में लोहे की चकोर पाइप के 37 टुकड़े मिले हैं। दूसरे कट्टे में लोहे की एंगल के 6 टुकड़े मिले हैं। इसके अलावा एंगल और पाइप के कई छोटे-छोटे टुकड़े भी बरामद हुए हैं। बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले में धारा 317(2)/317(5) बीएनएस की वृद्धि कर दी है।