बिजली फॉल्ट ठीक करते समय लाइनमैन की मौत:मिर्जापुर में सीढ़ी से फिसलकर गिरा, सिर में आई गंभीर चोट

Sep 5, 2025 - 00:00
 0
बिजली फॉल्ट ठीक करते समय लाइनमैन की मौत:मिर्जापुर में सीढ़ी से फिसलकर गिरा, सिर में आई गंभीर चोट
मिर्जापुर के त्रिमोहानी बाजार में बिजली का फॉल्ट ठीक करने के दौरान लाइनमैन अरशद खान सीढ़ी से फिसलकर गिर गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अरशद खान विंध्याचल थाना क्षेत्र के कंतित के रहने वाला था। वह जंगी रोड पावर हाउस से जुड़े नगर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था संभालते थे। त्रिमोहानी बाजार में दोपहर 2 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित थी। शाम की ड्यूटी पर आने के बाद अरशद अपने सहयोगियों के साथ फॉल्ट ढूंढने लगे। पहली बार जम्पर लगाने के बाद भी फॉल्ट नहीं मिला। इसलिए जम्पर चालू कर अरशद दोबारा फॉल्ट की जांच के लिए सीढ़ी पर चढ़े। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। वह सीढ़ी में उलझकर जमीन पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट के कारण वह बेहोश हो गए। साथी उन्हें तुरंत मंडलीय अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अरशद की मौत की खबर सुनते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों में शोक छा गया। बड़ी संख्या में विभागीय कर्मी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0