बिहार चुनाव: यूपी-बिहार सीमा सील, सुरक्षा सख्त:वाहनों की लंबी कतारें, आवाजाही प्रभावित

Nov 5, 2025 - 18:00
 0
बिहार चुनाव: यूपी-बिहार सीमा सील, सुरक्षा सख्त:वाहनों की लंबी कतारें, आवाजाही प्रभावित
देवरिया में बिहार विधानसभा चुनाव के तहत 6 नवंबर को होने वाले मतदान को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सहित बॉर्डर के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बैरियर लगाकर चौकसी बढ़ा दी गई है। बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें, आवाजाही हुई बाधित चुनाव से दो दिन पहले ही यूपी-बिहार सीमा पर पुलिस और प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है। सीमा पर बनाए गए बैरियरों पर पुलिस द्वारा सभी वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। इससे देवरिया से बिहार जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त रूप से तैनात किया गया है। देवरिया जिले की सीमाएं गोपालगंज और सिवान जिलों से लगी हुई हैं। बिहार में होने वाले चुनाव को देखते हुए यहां की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन को बिना जांच के पार नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, चुनावी माहौल में शराब, नकदी या अन्य गैरकानूनी सामान की तस्करी की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से ही देवरिया-कसया मार्ग, रामपुर कारखाना होते हुए गोपालगंज सीमा और लार होते हुए सिवान सीमा तक जगह-जगह पुलिस चौकियां और बैरियर लगाए गए हैं। जांच के चलते कई जगहों पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और जांच में सहयोग करें। शराब की दुकानों पर ताले, पुलिस ने बढ़ाई गश्त चुनाव के मद्देनज़र बिहार से सटे यूपी बॉर्डर के सभी शराब के ठेके को भी अस्थायी रूप से बंद करा दिया गया है। प्रशासन को आशंका है कि शराब की अवैध आपूर्ति चुनाव को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में देवरिया जिले के श्रीरामपुर, बरियारपुर, लार, भटनी, बनकटा , खामपार और बघौचघाट क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही है। एसपी संजीव सुमन वर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों को चौबीसों घंटे गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सीमा पर मौजूद सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और मालवाहकों की सख्त जांच करने के आदेश दिए गए हैं। सीमा से लगते गांवों में भी चौकीदारों और ग्राम प्रहरियों को सक्रिय किया गया है। इसके अलावा, आबकारी विभाग की टीमें भी मौके पर सक्रिय हैं। बॉर्डर के आस-पास स्थित सभी शराब की दुकानों को सील कर दिया गया है। वहीं, जिले में बाहर से शराब की कोई खेप न आने पाए, इसके लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। शांति बनाए रखने के लिए बढ़ी चौकसी, प्रशासन सतर्क चुनाव से पहले सुरक्षा को लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण किया है। पुलिस बल के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। सीमावर्ती थानों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो लगातार उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज रहे हैं। डीएम और एसपी देवरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव के मतदान तक सीमा पूरी तरह सील रहेगी। चुनाव संपन्न होने के बाद ही सामान्य आवाजाही बहाल की जाएगी। तब तक सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहेंगे। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0