बीआईएस ने लखनऊ में 'मानक महोत्सव' मनाया:मंत्री आशीष पटेल शामिल हुए, सतत विकास लक्ष्य 17 पर चर्चा

Oct 14, 2025 - 21:00
 0
बीआईएस ने लखनऊ में 'मानक महोत्सव' मनाया:मंत्री आशीष पटेल शामिल हुए, सतत विकास लक्ष्य 17 पर चर्चा
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने विश्व मानक दिवस के अवसर पर लखनऊ के होटल हयात रीजेंसी में 'मानक महोत्सव' का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानकों के महत्व और राष्ट्र के विकास में उनकी भूमिका पर जागरूकता बढ़ाना था। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और बाट एवं माप) आशीष सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में मानकों के महत्व और राष्ट्र के विकास में उनकी भूमिका के बारे में बताया। मानक महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य का बढ़ावा भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ शाखा कार्यालय के प्रमुख वरिष्ठ निदेशक सुधीर बिश्नोई ने बताया कि मानक महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य 17 'लक्ष्यों के लिए साझेदारी' के तहत मानकों को बढ़ावा देना था। इसका लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से देश की प्रगति सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में एक तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसका संचालन बीआईएस के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक ए.के. बेरा ने किया। इस सत्र में करम इंडस्ट्रीज के सीटीए जेड.ए. मोहम्मद, टू पावर लिमिटेड के सीएमडी कैप्टन डॉ. राजेश कुमार तिवारी और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस के प्रोफेसर भरत राज सिंह सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। यह आयोजन मनको को अपनाने का संदेश भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ शाखा कार्यालय के संयुक्त निदेशक शरद कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर आशुतोष राय और जितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।इस महोत्सव का आयोजन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स, लखनऊ ब्रांच ऑफिस (LKBO) के कर्मचारियों ने शारदा वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से किया। यह आयोजन मानकों के प्रति बीआईएस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।यह वार्षिक आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो की मानकों के प्रति प्रतिबद्धता और विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर काम करने की भावना को प्रदर्शित करता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0