बीएड प्रवेश परीक्षा 1 जून को:गाजीपुर के 27 केंद्रों पर 12 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

May 31, 2025 - 12:00
 0
बीएड प्रवेश परीक्षा 1 जून को:गाजीपुर के 27 केंद्रों पर 12 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
गाजीपुर में 1 जून को होने वाली उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर 12,299 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। जिला प्रशासन ने परीक्षा के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से 54 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी लगातार तीसरी बार इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है। एसपी ईरज राजा ने सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया है। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे, डिस्प्ले बोर्ड और वॉयस रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है। चौराहों, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। परीक्षार्थियों को दो प्रवेश पत्र और एक वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। उनकी तलाशी ली जाएगी और बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। एक प्रवेश पत्र को आवेदन की फोटो पर चिपकाकर कक्ष निरीक्षक को जमा करना होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0