बीकेटी तहसील में समाधान दिवस:103 शिकायतों में से 59 राजस्व विभाग की, 23 का मौके पर निस्तारण

Jul 20, 2025 - 00:00
 0
बीकेटी तहसील में समाधान दिवस:103 शिकायतों में से 59 राजस्व विभाग की, 23 का मौके पर निस्तारण
लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील सभागार में माह का तीसरा सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी बीकेटी सतीश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कुल 103 शिकायतें दर्ज हुईं। राजस्व विभाग से जुड़ी सबसे अधिक 59 शिकायतें सामने आईं। इनमें से 23 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। पुलिस विभाग से संबंधित 16 शिकायतों में से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। विकास कार्यों से जुड़ी 12 शिकायतों में से 4 का समाधान किया गया। अन्य विभागों की 16 शिकायतों में से 30 का निस्तारण हुआ। बीकेटी खंड के सुवंशीपुर गांव के निवासियों ने एक महत्वपूर्ण शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि गांव में 100 मीटर लंबी नाली के निर्माण में ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर धन का दुरुपयोग किया है। नाली का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे सड़क की स्थिति खराब हो रही है। जिला स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण इस बार शिकायतकर्ताओं की संख्या कम रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0