बुलंदशहर के सिकंदराबाद में गुरुवार शाम को एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। यह घटना अलीगढ़-गाजियाबाद एनएच-34 पर बिलसूरी गांव में एसबीआई बैंक शाखा के सामने हुई। मृतक की पहचान लोकेश उर्फ नन्नू के रूप में हुई है। वह सड़क पार कर रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल लोकेश को तुरंत राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, लोकेश अविवाहित था और दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। दो साल पहले उसके पिता फूलसिंह की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।