बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दीपावली के त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस 10 दिवसीय अभियान के तहत 200 से अधिक ठिकानों पर जांच की गई। विभाग ने 83 छापामार कार्रवाइयों में 100 खाद्य नमूनों को एकत्र किया। अभियान के दौरान 13 लाख रुपये से अधिक का मिलावटी खाद्य पदार्थ नष्ट किया गया। अभियान के तहत, विभाग ने 13 लाख रुपये मूल्य का 62 क्विंटल रसगुल्ला और पनीर नष्ट किया। इसके अतिरिक्त, 8 लाख रुपये कीमत का 50 क्विंटल मिलावटी रिफाइंड और सोयाबीन तेल जब्त किया गया। 15 क्विंटल पनीर और 1.5 क्विंटल मावा भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ यह अभियान शादियों के सीजन में भी जारी रहेगा। उनका कहना है कि विभाग खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने इससे पहले भी 3000 किलोग्राम रसगुल्ला और 2000 लीटर मिलावटी दूध जब्त किया था। सोनपापड़ी के गोदामों पर छापेमारी कर 1900 और 1200 डिब्बे सोनपापड़ी भी बरामद की गई थी।