बुलंदशहर में खेत में मिला युवक का शव:गला रेतकर की गई हत्या, पहचान में जुटी पुलिस

May 10, 2025 - 08:00
 0
बुलंदशहर में खेत में मिला युवक का शव:गला रेतकर की गई हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
बुलंदशहर के जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करेथा में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शनिवार सुबह एक किसान को अपने मक्का के खेत में युवक का लहूलुहान शव दिखाई दिया। किसान की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। एसपी देहात ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। खबर अपडेट की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0