बेंगलुरु में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 33 लोग घायल हो गए। इस पर पंजाब के जालंधर पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन व BCCI के सदस्य अरुण धूमल ने दुख जताया। उन्होंने मामले में जांच की बात कही। उन्होंने यह भी कहा- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को घटना वाले कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी। हमने तो पूरा सेलिब्रेशन अहमदाबाद स्टेडियम में ही करवा दिया था, फिर वहां इतनी भीड़ कैसे आई? कर्नाटक के CM सिद्धारमैया खुद वहां पर मौजूद थे, तो पुलिस क्या कर रही थी? इन सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिए। भगदड़ पर BCCI के सदस्य ने ये 4 बातें बोलीं... भगदड़ के बाद के 3 PHOTOS... जीत के सेलिब्रेशन के लिए इकट्ठा हुए थे 3 लाख से ज्यादा लोग
IPL चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया जाना था। बुधवार को जब टीम बेंगलुरु ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरी तो फैंस का तांता लग गया। विक्ट्री परेड के दौरान लाखों फैंस सड़कों पर उतर आए। यह परेड विधानसभा से शुरू होकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची, जहां विक्ट्री सेरेमनी हुई। एक प्रोग्राम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी था। स्टेडियम के बाहर लाखों की भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस दौरान भगदड़ मची और इस में 11 लोगों की जान चली गई। 4 पॉइंट्स में समझें... इतना बड़ा हादसा क्यों और कैसे हुआ?