भारत ने बैडमिंटन एशिया जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में हांगकांग को 110-100 से हराकर ग्रुप डी में टॉप स्थान हासिल किया है। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा। रविवार को मुकाबले में रुजुला रामू ने हांगकांग के आइपी सुम याउ को 11-8 से हराकर भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। इसके बाद दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी भार्गव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरू ने चेउंग साई शिंग और देंग ची फाई के खिलाफ जीत दर्ज कर भारत की बढ़त 22-13 कर दी। तन्वी शर्मा में सिंगल्स में बढ़त दिलाई
पांच मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच 55-49 का अंतर रह गया, लेकिन जूनियर वर्ल्ड नंबर एक तन्वी शर्मा ने दूसरे गर्ल्स सिंगल्स में लियू होई किउ अन्ना को हराते हुए भारत को 66-54 से आगे कर दिया। इसके बाद अगले चार मैच कांटे के रहे, लेकिन भारत ने बढ़त बनाए रखी और आखिर में 110-100 से जीत दर्ज की। रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में खेला जा रहा है टूर्नामेंट यह टूर्नामेंट 110 अंकों के रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें टीमें 10 मुकाबलों में 110 अंक हासिल करने होते हैं। भारत का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में रहा था, जब उसने कांस्य पदक जीता था। पिछले साल भारत मलेशिया से 2-3 से हारकर क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गया था। टूर्नामेंट में 17 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है इस टूर्नामेंट में 17 टीमें चार ग्रुप में बंटी हैं। तीन ग्रुप में तीन-तीन टीमें और एक ग्रुप में पांच टीमें हैं। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है।
_______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... नीतीश रेड्डी मैनचेस्टर टेस्ट से पहले चोटिल:अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में शामिल किया गया; आकाश और अर्शदीप पहले से इंजर्ड इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं। रविवार को बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी चोटिल हो गए हैं। उनके घुटने में चोट लगने की सूचना है। पूरी खबर