स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर फिल्म 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज की तारीख का भी ऐलान किया गया। इस मोशन पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर में सनी देओल को उनके सबसे आइकोनिक और युद्ध-सीखे अवतार में देखा जा सकता है। सेना की वर्दी में सनी अपने हाथ में बाजूका लिए दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर देशभक्ति और जिम्मेदारी का भाव साफ नजर आता है। यह नया पोस्टर पहली फिल्म 'बॉर्डर' की याद दिलाता है। 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सनी ने लिखा, “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे... फिर एक बार! बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 22 जनवरी, 2026 को आएगी।” फिल्म को लेकर इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, “बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं, यह हर भारतीय के लिए भावना है। बॉर्डर 2 के जरिए हम इस विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते हैं। नई रिलीज की तारीख दर्शकों को गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड में फिल्म देखने का मौका देगी।” वहीं, निधि दत्ता ने कहा, “पहली बॉर्डर हमारे सैनिकों को दिल से सलाम थी। अब हम नए जोश, नई कहानी और वही गर्व और भावनाओं के साथ लौट रहे हैं। नई तारीख से दर्शक लंबे वीकेंड में फिल्म का आनंद ले सकेंगे।” डायरेक्टर अनुराग सिंह ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की तारीख का ऐलान खास है। यह दिन हमें सैनिकों की कुर्बानी याद दिलाता है और हमारी फिल्म भी उनकी हिम्मत को सलाम करती है।”