बोमन ईरानी के साथ कास्टिंग काउच करना चाहती थीं फराह:एक्टर की पत्नी के सामने कही ये बात

Aug 5, 2025 - 18:00
 0
बोमन ईरानी के साथ कास्टिंग काउच करना चाहती थीं फराह:एक्टर की पत्नी के सामने कही ये बात
फराह खान और उनके कुक दिलीप का फूड व्लॉग काफी पॉपुलर है। दोनों की नोकझोंक दर्शकों को काफी पसंद आता है। हाल ही में दोनों अपने नए फूड व्लॉग के लिए एक्टर बोमन ईरानी के घर पहुंचे हैं। बोमन के घर में जाने से पहले मजाक में फराह ने दिलीप से कहा कि अगर मैं बोमन के साथ फ्लर्ट कर लूं तो प्लीज यह बात मेरे पति को मत बताना। वीडियो में फिर दिलीप मासूमियत से पूछते नजर आते हैं कि 'फ्लर्टिंग क्या होती है?' फराह मजाकिया लहजे में समझाती हैं, 'फ्लर्टिंग का मतलब है नैन मटक्का, या अगर मैं बोमन सर को गले लगा लूं, या अगर मैं उनके बगल में बैठ जाऊं।' दिलीप फिर पूछते हैं, 'मैडम, लेकिन आप ऐसा क्या करने जा रही हैं जो राज रखना जरूरी है?' फिर फराह कहती हैं, 'चुप! दिलीप चुपके से फुसफुसाते हैं, 'मैं तो साहब जी को बताऊंगा।' फराह जब बोमन ईरानी के घर पहुंचती हैं, तब वहां उनकी पत्नी जेनोबिया दरवाजा खोलती हैं। बोमन की पत्नी को देखकर फराह कहती हैं- आ गई मेरी सौतन। इस पर बोमन वाइफ का पक्ष लेते हुए कहते हैं- तू मेरी जेनबिया को सौतन बुलाती है। तू है सौतन...। फिर वो एक-दूसरे को गले लगाते हैं और साइड किस करते हैं, तभी फराह दिलीप से कहती है, 'साहब जी (शिरीष कुंदर) के साथ डिटेल शेयर मत करना।' वो फिर बोमन को गले लगाती है और कहती है, 'मैंने उससे कहा था कि किसी को न बताए।' दिलीप जल्दी से कहता है, 'मैं साहब को बोलूंगा।' बोमन और फराह दोनों उस पर झपट पड़ते हैं, 'चुप रहो।' फराह आगे कहती है, 'जब उसकी पत्नी को हमारी नजदीकियों से कोई दिक्कत नहीं है, तो तुम्हें इतनी परेशानी क्यों है?' फराह खान ने मजाक में कहा, 'मैं अपनी फिल्म के लिए कास्टिंग काउच केवल बोमन के साथ करना चाहती थी।' वह आगे कहती हैं, 'लेकिन उन्हें यह भूमिका ऐसे ही मिल गई, उन्हें काउच पर बैठना भी नहीं पड़ा।' फराह ने बोमन को पहली बार फिल्म 'मैं हूं ना' के लिए कास्ट किया था। उसके बाद फराह ने उन्हें साल 2014 में आई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में दोबारा कास्ट किया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0