अमेठी में मुसाफिरखाना मार्ग पर मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूरपुरकाशीपुर मोड़ के पास हुए इस हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, दो बाइकें गौरीगंज से मुसाफिरखाना की ओर जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह बाइक सामने चल रही दूसरी बाइक से जा भिड़ी, जिससे दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कपूरचंदपुर निवासी लाल बहादुर (25) पुत्र भवानी प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार शिव पूजन (25) पुत्र जियालाल और प्रमोद (18) पुत्र शिवराम, जो नरायनपुर, थाना जामो के निवासी हैं, तथा पंडित का पुरवा मजरे कुण्डा नेवादा दक्खिन गाँव, थाना कोतवाली मुसाफिरखाना निवासी अर्जुन पुत्र लालता प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली मुसाफिरखाना के कोतवाल विवेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने सहित आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की खबर फैलते ही मृतक के गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं।