बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत:बस्ती में सड़क हादसा, एक साथी गंभीर घायल

Sep 28, 2025 - 21:00
 0
बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत:बस्ती में सड़क हादसा, एक साथी गंभीर घायल
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात बस्ती-कलवारी मार्ग पर झिरझिरवा पुल के पास एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान कलवारी थाना क्षेत्र के चरकैला गांव निवासी 30 वर्षीय अंगद के रूप में हुई है। घायल युवक 25 वर्षीय विशाल भी उसी गांव का निवासी है। दोनों रविवार को किसी काम से बस्ती की ओर जा रहे थे और एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। झिरझिरवा पुल पर पहुँचते ही एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंगद की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी विश्व मोहन राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायल विशाल को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0