ब्रह्मोस ने तबाह किए 6 पाक एयरबेस:भारत ने पहले पाक का रडार सिस्टम तबाह किया, फिर टारगेट हमला किया

May 14, 2025 - 06:00
 0
ब्रह्मोस ने तबाह किए 6 पाक एयरबेस:भारत ने पहले पाक का रडार सिस्टम तबाह किया, फिर टारगेट हमला किया
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तीसरी रात पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर कहर बरपाने में ब्रह्मोस मिसाइलों की अहम भूमिका रही। सबसे ज्यादा दूरी पर स्थित 6 एयरबेस को सुखोई-30 एमकेआई की अंडरबेली से निकली हवा से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों ने निशाना बनाया। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी वायु सेना के बेहद सुरक्षित ठिकानों को निशाना बनाने की जमीन एक रात पहले ही तैयार कर ली गई थी। इसके लिए पहले दुश्मन के आंख-कान माने जाने वाले रडार साइटों को तबाह किया गया। लाहौर स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर हमले से पाकिस्तानी वायु सेना बहुत हद तक लाचार हो चुकी थी। पाकिस्तानी रडारों की क्षमता परखने के लिए डिकॉय ड्रोन लॉन्च किए गए। पाकिस्तान के ज्यादातर रडार हुए बंद, PAK वायु सेना घबराई यह साफ हो गया था कि पाकिस्तान के ज्यादातर रडार या तो बंद हो चुके हैं या उन्हें एक्टिवेट करने से वायु सेना घबरा रही है। यह ऑलआउट हमले के लिए एकदम माकूल था। इसके बाद लॉन्च किया गया ऑपरेशन 'डीआईएडी'। यानी डिटेक्ट... आइडेंटिफाई... एलोकेट... डेस्ट्राय। ये चार डॉट पूरे होते ही निशाना नेस्तनाबूद करने के सिग्नल थे। ऐसे में, ब्रह्मोस से लैस सुखोई और स्कैल्प एवं हैमर से लैस राफेल फाइटर रवाना किए गए। छह पाकिस्तानी एयरबेस ब्रह्मोस से तबाह करने के सवाल पर एक वायु सेना अधिकारी ने कहा, 'यह ज्ञान और अनुभव पर आधारित ठोस अनुमान हो सकता है।' तैयारी... 4 लेयर डिफेंस ग्रिड से दुश्मन की तैयारी नाकाम सेना समझ चुकी थी कि आतंकियों पर एक्शन के बदले पाक सेना पश्चिमी सीमा पर हमला करेगी। ऐसे में, 4 लेयर एयर डिफेंस ग्रिड एक्टिवेट की। ऊंचाई वाले हमलों के लिए लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम एस-400 तैनात किया। मीडियम रेंज के लिए एमआर-सैम मिसाइल सिस्टम बराक-800 लगाए। शॉर्ट रेंज के लिए पिचौरा, ओसा, आकाश, स्पाइडर और समर मिसाइलों का कवच तैयार किया। पॉइंट रेज के लिए एल-70 और एलएलएडी डिफेंस सिस्टम तैनात किए। इस 4 लेयर शील्ड ने पाकिस्तान के 400 ड्रोन तबाह किए। लॉन्ग रेंज वाली 30 मिसाइलें निष्क्रिय कीं। 40 ऐसे ड्रोन भी आए, जो सशस्त्र नहीं थे। संभवत: ये एयर डिफेंस शील्ड परखने के लिए थे। पाक के निशाने पर एयरबेस थे। 15 दूसरे सैन्य ठिकाने भी निशाने पर लिए। ये सभी मिसाइलें एयर शील्ड से तबाह की गईं। तय स्थानों के बजाए अस्थायी बेस पर तैनाती वायु सेना ने अपने संसाधन पीस लोकेशन से हटाकर अलग-अलग अस्थायी बेस पर तैनात किए। पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर की लॉन्चिंग तक पाक को डिफेंसिव तैयारी के 13 दिन मिले थे। रिसोर्स रिडिस्ट्रब्यूशन कर उनके खुफिया तंत्र को भ्रमित किया। कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा, व्यापार पर बात नहीं हुई: भारत भारत ने एक बार फिर दो-टूक शब्दों में कहा है कि कश्मीर मुद्दा भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मसला है। मुद्दा पाक द्वारा कब्जाए क्षेत्रों (पीओके) को खाली करना है। भारत ने हालिया संघर्ष में परमाणु हथियारों और व्यापार पर किसी भी बातचीत का खंडन किया है। यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मध्यस्थता के दावे के बाद आया है। मोदी बोले-हर आतंकी हमले का जवाब अपनी शर्तों पर देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। इसके बाद जवानों को 28 मिनट संबोधित भी किया। मोदी ने कहा, 'भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी।' पूरी खबर पढ़ें... भारत-पाक संघर्ष से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... मोदी बोले- आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने उनके ठिकाने उजाड़ दिए पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं। पूरी खबर पढ़ें... PAK रक्षा मंत्री बोले- मोदी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे, सांसद का दावा- भारत के साथ कोई नहीं था पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के कल दिए भाषण पर कहा कि वो बस अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को जियो न्यूज से उन्होंने कहा कि मोदी का भाषण सुनने के बाद मुझे नहीं लगता कि उनकी बातों में कोई सार बचा है। वहीं पाकिस्तानी सांसद सीनेटर इरफान सिद्दीकी ने कहा कि मोदी ने इस बात को मान लिया है कि संघर्ष की शुरुआत पाकिस्तान ने नहीं की थी। उनके भाषण में कुछ भी भरोसेमंद नहीं था। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0