भतीजे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:सोनभद्र पुलिस ने 24 घंटे में हथियार सहित पकड़ा

Oct 21, 2025 - 15:00
 0
भतीजे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:सोनभद्र पुलिस ने 24 घंटे में हथियार सहित पकड़ा
सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपने भतीजे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर धारदार हथियार और खून से सनी तलवार के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 को नगवां (किरकिरीया टोला) निवासी पच्चू सिंह खरवार ने दुद्धी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे जीत सिंह की हत्या उसके चाचा छोटू उर्फ छट्ठू ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर कर दी। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि जब परिवार के सदस्य बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। दुद्धी पुलिस ने अभियुक्त छोटू उर्फ छट्ठू को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी तलवार भी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा (मु0अ0सं0-264/2025) दर्ज किया गया है। विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0