भदोही में इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 शुरू:पहले दिन 128 विदेशी आयातक, 121 भारतीय प्रतिनिधि शामिल

Oct 12, 2025 - 09:00
 0
भदोही में इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 शुरू:पहले दिन 128 विदेशी आयातक, 121 भारतीय प्रतिनिधि शामिल
भदोही में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (CEPC) द्वारा आयोजित इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन विभिन्न देशों के 128 आयातक और 121 कालीन आयातकों के भारतीय प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की टेक्सटाइल सचिव नीलम शमी राव ने दीप प्रज्वलित कर फेयर डायरेक्टरी का विमोचन किया। केंद्रीय वस्त्र सचिव नीलम शमी राव ने विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) अमृत राज और सीईपीसी अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि यह मेला डीसी हैंडीक्राफ्ट के सहयोग से आयोजित किया गया है। भदोही में चार वर्षों के प्रयासों के बाद यह मंच सफल साबित हुआ है। राव ने कहा कि एक्सपो में नए उत्पादों और नवीन धागों पर विशेष कार्य हुआ है, जिससे मिर्जापुर, भदोही सहित पूरे देश को लाभ मिलेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस वर्ष मेले में कम से कम पांच विदेशी आयातकों की उपस्थिति सुनिश्चित है। अमेरिका से बड़ी संख्या में आयातक खरीदारी के लिए पहुंचे हैं, जो भारतीय कारीगरी और गुणवत्ता पर अंतरराष्ट्रीय बाजार के मजबूत भरोसे को दर्शाता है। वस्त्र मंत्रालय के लिए कालीन उद्योग अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह रोजगार का एक सशक्त स्रोत है और इसमें उल्लेखनीय विकास की संभावनाएं हैं। श्रीमती नीलम ने बताया कि मंत्रालय हस्तनिर्मित और मशीन निर्मित कालीनों के लिए उपयुक्त एचएसएन कोड निर्धारण पर कार्य कर रहा है, ताकि उद्योग की मांगों को उचित रूप से पूरा किया जा सके। सीईपीसी ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह मेला भारतीय कालीन उद्योग को वैश्विक मंच पर और मजबूती देगा। मेले के लिए विश्व के 67 देशों के 442 आयातकों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से चुनिंदा 200 आयातकों को परिषद द्वारा सुविधा पैकेज भी प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मेला समिति संयोजक मो. वासिफ अंसारी, सीईओ सदस्य अनिल सिंह, असलम महबूब, पीयूष बरनवाल, इम्तियाज अहमद, राजा शर्मा, हुसैन जफर हुसैनी, महावीर प्रताप शर्मा, बोध राज मल्होत्रा, दीपक खन्ना, मेराज यासीन जान, रवि पाटोदिया, संजय गुप्ता, शौकत खां, शेख आशिक अहमद, सूर्यमणि तिवारी, रोहित गुप्ता और कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक डॉ. स्मिता नागर कोटी सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0