भदोही के चौरी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक 40 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना जगदीशपुर गांव स्थित रेलवे फाटक के पास हुई। मृतक की पहचान जगदीशपुर गांव निवासी शैलेश दुबे पुत्र स्व. ब्रह्मदेव दुबे के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना बलिया से मुंबई जा रही 11072 अप कामायनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई। ट्रेन के लोको पायलट ने परसीपुर रेलवे स्टेशन मास्टर कौशल सिंह को घटना की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर ने मेमो के जरिए स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह को सूचित किया। सूचना के बाद उपनिरीक्षक गौतम कुमार पुलिस टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक का घर घटनास्थल के पास होने के कारण परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों के अनुसार, शैलेश शराब पीने के आदी थे और अक्सर नशे में रहते थे। वे घर पर न रहकर पंचायत भवन के पास रहते थे। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शैलेश को देर शाम रेलवे फाटक के आसपास घूमते हुए देखा गया था। आशंका है कि इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए।