ज्ञानपुर विकासखंड के पूरे प्रताप गांव के ग्राम प्रधान संजय कुमार बिंद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक दबंग व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई और अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। प्रधान ने आरोप लगाया कि दबंग ने उनके घर पर हमला कर मारपीट की और उनके परिजनों को भी पीटा। प्रधान संजय कुमार बिंद ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में बताया कि आरोपी पूरे भागवत का निवासी है। वह गैंगस्टर का अभियुक्त है और कई आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता होने के साथ-साथ जिला बदर भी हो चुका है। वर्तमान में भी उसके खिलाफ कई मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। प्रधान के अनुसार, आरोपी आए दिन ग्राम सभा के लोगों को धमकाकर पैसे वसूलता है, उनकी जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा करता है और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता है। प्रधान ने बताया कि 9 दिसंबर को दबंग ने उनके घर आकर उन्हें और उनके परिजनों को मारा-पीटा तथा गालियां दीं। इस घटना की शिकायत गोपी गंज थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी का मात्र 151 में चालान किया। प्रधान का कहना है कि आरोपी गांव के विकास कार्यों में बाधा डालता है और उनसे भी पैसे की मांग करता है। वह धमकी देता है कि फर्जी मुकदमों में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। प्रधान ने पुलिस अधीक्षक से गोपी गंज थाना पुलिस को निर्देशित कर मुकदमे में धाराएं बढ़ाने और उनके परिवार को जान-माल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।