भदोही में विद्युत विभाग ने मंगलवार को नेशनल तिराहा और आस-पास के क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अवर अभियंता ध्यानचंद वर्मा के नेतृत्व में टीम ने घर-घर और दुकानों में जांच की। विभागीय टीम ने बकाया बिजली बिल के रूप में 3.32 लाख रुपए की वसूली की। टीम ने 13 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। जेई ध्यानचंद वर्मा ने बकायेदारों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि बिना बिल भुगतान के कटिया जोड़ने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान करें। ऐसा न करने पर चेकिंग के दौरान कनेक्शन काट दिया जाएगा। चेकिंग अभियान में अरविंद यादव, अनिल यादव, रमाशंकर यादव और राहुल समेत कई लाइनमैन मौजूद रहे।