दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा है। रविवार को कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 248 रन पर 9 विकेट गंवा दिए हैं। उसे फॉलोऑन बचाने के लिए 70 रन और बनाने हैं। एंडरसन फिलिप और जायडन सील्स क्रीज पर हैं। खैरी पीयर (23 रन) को जसप्रीत बुमराह और जोमेल वारिकन (1 रन) को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। कुलदीप यादव ने जस्टिन ग्रीव्स 17, विकेटकीपर टेविन इमलाक 21, शाई होप 36 और एलीक एथनाज (41 रन) को भी आउट किया। भारत ने 518/5 के स्कोर पर पहली पारी डिक्लेयर की। मैच का स्कोरकार्ड... दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।