भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे के टिकट बिके:इंदौर मैच के टिकट 3 जनवरी को मिलेंगे, 800 रुपए से शुरुआत होगी

Jan 1, 2026 - 21:00
 0
भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे के टिकट बिके:इंदौर मैच के टिकट 3 जनवरी को मिलेंगे, 800 रुपए से शुरुआत होगी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच के टिकट बिक गए हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे टिकटों की बिक्री शुरू हुई। हालांकि, इस दौरान फैंस को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई फैंस को बुक माय शो पर टिकट नहीं मिल पाए। अब 3 जनवरी को सुबह 5 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच के टिकट बिकेंगे। MPCA ने बताया कि फैंस 18 जनवरी को होने वाले इस मैच के टिकट www.district.in से टिकट खरीद सकेंगे। एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट खरीद सकेगा। 3 साल से बड़े बच्चों के टिकट लेना होंगे। न्यूजीलैंड का भारत दौरा 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। वनडे सीरीज का पहला मैच बड़ौदा में खेला जाएगा। उसके बाद राजकोट और इंदौर में मैच होंगे। वनडे सीरीज के बाद 21 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए का सभी टिकट ऑनलाइन बुक होंगे, जो दर्शकों को ऑनलाइन टिकट एजेंसी द्वारा कुरियर के माध्यम से घर तक डिलीवर होंगे। मैच का सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए व सबसे महंगा टिकट 7 हजार रुपए का होगा। कैसे बुक करें टिकट स्टुडेंट-विकलांग कोटे के टिकट बिके विद्यार्थी छूट व विकलांग कोटे के टिकट बुधवार सुबह 11 बजे से बिकना शुरू हुए थे, जो वेबसाइट खुलने के कुछ ही सेकंड में सारे टिकट बिक गए। टिकट एजेंसी पर धांधली के आरोप दर्शकों ने टिकट एजेंसी पर धांधली के आरोप लगाए हैं। कुछ दर्शकों का कहना है कि समय पर वेबसाइट ओपन ही नहीं हुई, जबकि अन्य लोगों ने जानकारी सबमिट करने के दौरान वेबसाइट क्रैश होने की बात कही। ----------------------------------------------------

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0