एशिया कप के रोमांचक टी-20 मुकाबले में रविवार को भारत की जीत के हीरो बने कुलदीप यादव गेम चेंजर साबित हुए। पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 प्रारूप में उतरते हुए उन्होंने अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों की लय बिगाड़ दी। कुलदीप ने 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 3 अहम विकेट झटके और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। कुलदीप ने बदल दिया समीकरण पाकिस्तानी बल्लेबाज जहां तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे, वहीं कुलदीप ने आते ही मैच का समीकरण पलट दिया। उनकी गुगली और स्लोअर गेंदें समझने में पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम साबित रहे। कुलदीप का जलवा मैच में 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हसन नवाज आउट हुए। मोहम्मद रिजवान भी कुलदीप की फिरकी में फंसे। पारी के अंतिम ओवरों में पाकिस्तान का रन-रेट थम गया। इसके बाद 127 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी टीम कुलदीप की गेंदबाजी का तोड़ नहीं निकाल सकी। कुलदीप यादव का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने अब तक 42 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में 76 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे और टी-20 मिलाकर उन्होंने अब तक 14 बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। फरवरी 2025 में वनडे मैच में कुलदीप ने 9 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके थे। एशिया कप 2018 में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के मैनचेस्टर मैदान पर खेले गए हाई-प्रेशर मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।