भारत में सबसे सस्ती कन्वर्टिबल कार मिनी कूपर S लॉन्च:6.9 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार का दावा, कीमत ₹58.50 लाख

Dec 13, 2025 - 00:00
 0
भारत में सबसे सस्ती कन्वर्टिबल कार मिनी कूपर S लॉन्च:6.9 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार का दावा, कीमत ₹58.50 लाख
BMW के सब ब्रांड मिनी इंडिया ने आज (12 दिसंबर) भारतीय बाजार में नई मिनी कूपर S कन्वर्टिबल लॉन्च कर दी है। कंपनी की पिछले तीन महीनों में भारत आने वाली ये तीसरी कार है। इससे पहले अक्टूबर में JCW All4 और नवंबर में कंट्रीमैन SE All4 लॉन्च हुई थी। ये भारत में सबसे सस्ती कन्वर्टिबल कार है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपए है। कंपनी इसे फुली कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU- यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में बेचेगी। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 6.9 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। कार में सबसे खास फीचर इसका इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ है, जो 30kmph स्पीड पर 18 सेकंड में पूरी तरह खुल सकता है और 15 सेकंड में बंद हो सकता है। साथ ही 'सनरूफ मोड' में ये थोड़ा-सा पीछे खिसक सकता है, जिससे ओपन-एयर ड्राइविंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इसका मुकाबला फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई से है। एक्सटीरियर डिजाइन: 18-इंच अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड कार का लुक मिनी की आइकॉनिक स्टाइल पर बेस्ड है। फ्रंट में सर्कुलर LED हेडलाइट्स के साथ DRLs लगी हैं, और ऑक्टागोनल ग्रिल का आउटलाइन है, जो बीच में बॉडी-कलर्ड ट्रिम से अलग है। नीचे एयर डैम दिया गया है। साइड प्रोफाइल में 18-इंच अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड हैं और चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग लगी है, जो स्पोर्टी फील देती है। रियर में ट्रेडिशनल यूनियन जैक LED टेललाइट्स हैं और टेलगेट नीचे खुलती है जो 80kg तक वजन सहन कर सकती है। ये एक टेम्पररी सीट की तरह काम आती है। इस पर रेड 'S' बैजिंग भी लगी है। कलर ऑप्शंस में ब्लैक, व्हाइट और रेड जैसे स्टैंडर्ड शेड्स मिलेंगे। इंटीरियर डिजाइन: 9.4-इंच OLED टचस्क्रीन कार का केबिन प्रीमियम और मॉडर्न फील वाला है। फ्रंट सीट्स पावर्ड हैं और ड्राइवर सीट में मसाज फंक्शन भी मिलता है। डैशबोर्ड पर नया निटेड ब्लैक-एंड-बेज कलर स्कीम है, जो लग्जरी टच देता है। सेंटर में 9.4-इंच OLED टचस्क्रीन लगी है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करती है। स्टीयरिंग व्हील स्पोर्टी डिजाइन का है, लेकिन स्पेसिफिक डिटेल्स नहीं बताई गईं। सनरूफ की जगह फैब्रिक रूफ ही है, जो 'सनरूफ मोड' में काम करता है। बूट स्पेस 215 लीटर है, जो रूफ डाउन होने पर 160 लीटर रह जाता है। ये 4-सीटर केबिन है, जो लॉन्ग ड्राइव्स के लिए कम्फर्टेबल है। फीचर्स: हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर​​​​​​​ कार में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। कम्फर्ट के लिए हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट लाइट प्रोजेक्शन डैशबोर्ड पर मिलेगा। कन्वीनियंस में रियर-व्यू कैमरा और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम है, जो म्यूजिक लवर्स को पसंद आएगा। एडवांस्ड फीचर्स में OLED स्क्रीन के साथ कनेक्टेड कार टेक शामिल है। ये सब मिलकर कार को फन-टू-ड्राइव बनाते हैं, खासकर कन्वर्टिबल यूजर्स के लिए। परफॉर्मेंस: 204hp पावरफुल इंजन 237kmph टॉप स्पीड मिनी कूपर S कन्वर्टिबल में परफॉर्मेंस के लिए 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप पर चलती है। कंपनी का दावा है कि कार 0-100kmph की स्पीड सिर्फ 6.9 सेकंड में हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 237kmph है। माइलेज की ऑफिशियल फिगर नहीं बताई गई है, लेकिन प्रीमियम कन्वर्टिबल्स में ये 10-12kmpl के आसपास रहता है। सेफ्टी फीचर्स: रियर कैमरा और मल्टीपल एयरबैग्स सेफ्टी पर फोकस कम लगता है, क्योंकि डिटेल्स लिमिटेड हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स में ABS, EBD, मल्टीपल एयरबैग्स और ESC जैसे बेसिक सिस्टम्स मिलेंगे। रियर-व्यू कैमरा भी है, जो पार्किंग में मदद करता है, लेकिन लेवल-2 ADAS या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट जैसे फीचर्स का जिक्र नहीं है। मिनी का कहना है कि ये यूरो NCAP स्टैंडर्ड्स पर बेस्ड है, इसलिए बेसिक सेफ्टी कवर रहती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0