अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में शनिवार सुबह 3.5 रिक्टर का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, सुबह 8 बजकर 31 मिनट 35 सेकेंड पर भूकंप महसूस किया गया। ये जमीन में लगभग 5 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। आज की अन्य बड़ी खबरें... शिवसेना नेता संजय राउत बोले- लोकतंत्र बचाने का प्रयास, राजनीति नहीं शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने शनिवार को X पोस्ट में लिखा- चुनाव आयोग से मुलाकात अब एक औपचारिकता बन चुकी है, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस सर्वोच्च संस्था से संवाद बनाए रखना जरूरी है। 14 अक्टूबर दोपहर 12.30 बजे राज्य के सभी दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चोकलिंगम से मुलाकात करेगा। इस बैठक में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, हर्षवर्धन सापकाल, राज ठाकरे सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का अनुरोध है। यह राजनीति नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का प्रयास है। यूपी के गाजियाबाद में होटल प्लूटो में भीषण आग, दमकल ने अंदर फंसे कई लोगों को बचाया
यूपी के गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित खन्ना टावर स्थित होटल प्लूटो में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं। होटल के भीतर कई लोग फंसे थे। दमकल विभाग ने सभी को बचाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में एक जनरल स्टोर से आग की शुरुआत हुई थी। 2026 से तीसरी क्लास से ही पढ़ाया जाएगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस; सीबीएसई कोर्स फ्रेमवर्क तैयार कर रहा शिक्षा मंत्रालय 2026-27 के सेशन से तीसरी क्लास से ही स्कूलों के सिलेबस में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) को शामिल करने जा रहा है। सीबीएसई इसके लिए कोर्स फ्रेमवर्क तैयार कर रहा है। स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी संजय कुमार ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत टीचर्स एआई टूल्स की मदद से ‘लेसन प्लान’ तैयार कर रहे हैं। फिलहाल देशभर के 18 हजार से ज्यादा सीबीएसई स्कूलों में क्लास 6 से एआई को स्किल सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जा रहा है। इसके लिए 15 घंटे का एक मॉड्यूल है। क्लास 9 से 12 तक एआई एक ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में मौजूद है। बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हुआ बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इस चरण में 17 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।