ओडिशा के कंधमाल जिले के दो सरकारी छात्रावासों में पढ़ने वाली कक्षा 10 की दो छात्राएं गर्भवती पाई गईं। ये खुलासा तब हुआ जब गर्मी की छुट्टियों के बाद दोनों लड़कियों ने सैनिटरी नैपकिन लेने से इनकार कर दिया। शक होने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां जांच में उनकी गर्भावस्था की पुष्टि हुई। ये घटनाएं टुमुड़ीबांध ब्लॉक के दो अलग-अलग स्कूलों से जुड़ी हैं। पुलिस ने कोटगढ़ और बेलघर थानों में अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच जारी है।