केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 35 के तहत विभिन्न मंत्रालयों को आपदाओं से निपटने की जिम्मेदारियां सौंपी हैं ताकि जान-माल का नुकसान कम से कम हो। रक्षा मंत्रालय हिमस्खलन और ऑयल स्पिल, जबकि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय चक्रवात, भूकंप, सुनामी, हीट वेव, ठंड की लहर, भारी बारिश और ओलावृष्टि जैसी आपदाओं की पूर्व चेतावनी देगा। स्वास्थ्य मंत्रालय को जैविक आपदाओं और कृषि मंत्रालय को सूखा, पाला, ओलावृष्टि व कीट हमलों की जिम्मेदारी दी गई है। जल शक्ति मंत्रालय को बाढ़ और जीएलओएफ, तथा शहरी बाढ़ से निपटने की जिम्मेदारी आवास और शहरी कार्य मंत्रालय को सौंपी गई है। आज की अन्य बड़ी खबरें... देश का पहला सेंट्रल टिशू बैंक दिल्ली में शुरू दिल्ली के मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में देश का पहला सेंट्रल टिशू बैंक शुरू किया गया। अब मरीजों को टिशू या बोन ग्राफ्ट के लिए बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली डेंटल काउंसिल देश की पहली स्टेट डेंटल काउंसिल बन गई है, जिसने कैशलेस ‘’वी-ऑफिस’ सिस्टम लागू कर सभी सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं।