कोलकाता के दक्षिण-पश्चिम इलाके खिदिरपुर के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में सोमवार तड़के आग लग गई। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 400 से ज्यादा दुकानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ और न ही कोई लापता है। राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कुछ जगहों पर अब भी छोटी-छोटी आग लगी है। आग बुझाने के लिए 20 दमकल गाड़ियों को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि खिदिरपुर बाजार बहुत पुराना और संकरी गलियों वाला इलाका है, जिससे आग बुझाने में शुरुआती दिक्कतें आईं। कई दुकानों और टिन की छतों को आग ने नुकसान पहुंचाया। दमकल कर्मी अब ठंडी करने का काम कर रहे हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... मथुरा में इमारत ढहने से 3 की मौत; रेस्क्यू जारी, NDRF की टीम तैनात मथुरा में एक इमारत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF की टीमें तैनात हैं। घटना की वजह पता लगाने के लिए जरूरी जांच की जाएगी। सोनिया गांधी पेट में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती, 7 जून को शिमला में बिगड़ी थी तबीयत कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट में परेशानी के चलते रविवार रात सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। न्यूज एजेंसी ANI सूत्रों के हवाले से बताया कि गांधी (78 साल) को रात करीब 9 बजे गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। सोनिया 2 जून को अपनी बेटी प्रियंका के शिमला स्थित घर में छुट्टियां बिताने गई थीं। लेकिन 7 जून को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके अगले दिन वे दिल्ली लौट आई थीं और 9 जून को सर गंगाराम अस्पताल में मेडिकल चेक-अप कराया था।