महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मंगलवार रात नगर निगम के निर्माणाधीन फायर स्टेशन की छत गिर गई। हादसे में एक मजदूर नवीनाथ कागलकर (38) की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। घायलों में अक्षय लाड, दत्तात्रय शेम्बडे, जया शेम्बडे, वनिता गायकवाड़ और सुमन वाघमारे शामिल हैं। सभी का इलाज CPR अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस ने राहत कार्य किया।