पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक छात्रा बेहोशी की हालत मिली। जिसे पास के एक अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। यह जानकारी यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। छात्रा गुरुवार शाम कैंपस में बने एक जलाशय के किनारे बेहोश मिली। आज की बाकी बड़ी खबरें... कल से चारधाम यात्रा फिर से शुरू होगी उत्तराखंड में 13 सितंबर से चारधाम यात्रा फिर से शुरू हो रही है। उत्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिन्हें अब ठीक कर दिया गया है। गंगोत्री मार्ग खुल चुका है और यमुनोत्री मार्ग भी लगभग तैयार है। केदारनाथ और बद्रीनाथ के रास्ते भी साफ हैं। श्रद्धालु यात्रा से पहले मौसम जानकारी जरूर लें। ऋषिकेश-हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खुल गए हैं।