दिल्ली के रोहिणी इलाके में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार रात झुग्गियों में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग को रात करीब 10:56 बजे सूचना मिली, जिसके बाद 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग और बढ़ गई। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए। पुलिस ने इलाके को घेरकर सुरक्षित कराया। फिलहाल दमकल की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हैं और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।