भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पुलिस को कार के अंदर व्यक्ति का शव मिला

Jun 10, 2025 - 01:00
 0
भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पुलिस को कार के अंदर व्यक्ति का शव मिला
दिल्ली के विकासपुरी इलाके में सोमवार शाम को एक गाड़ी के अंदर एक व्यक्ति मृतक अवस्था में मिला। मृतक की पहचान पहचान राकेश कुमार (55), निवासी चौखंडी के रूप में हुई है। शाम करीब 6:30 बजे पुलिस को कॉल मिली कि PVR विकासपुरी के पास एक कार कल शाम से ऐसे ही खड़ी है और उसमें से तेज बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कार खुली थी और अंदर एक आदमी मृत हालत में पड़ा था। उसकी शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत की सही वजह पता चल सके। परिवार को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को कोई आपराधिक बात नहीं दिखी है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0