भास्कर अपडेट्स:दिल्ली पुलिस ने 16 करोड़ का साइबर निवेश फ्रॉड करने वाले 9 को गिरफ्तार किया

Dec 19, 2025 - 05:00
 0
भास्कर अपडेट्स:दिल्ली पुलिस ने 16 करोड़ का साइबर निवेश फ्रॉड करने वाले 9 को गिरफ्तार किया
पश्चिमी दिल्ली जिले की साइबर थाना पुलिस ने 16 करोड़ रुपए के साइबर निवेश फ्रॉड करने वाले एक अंतरराज्यीय संगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने एक माह तक 5 राज्यों केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी के बाद 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल, कई सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। डीसीपी डीएस भास्कर ने बताया- गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकाउंट होल्डर शौकत अली (42), बाबू पायनाडथ (38) और इनके सहयोगी एंथोनी बाबू (58), देवेंद्र पांडे उर्फ शिवम (22), दुरव राज मिश्रा (18), फारूक (30), मोहम्मद अदनान रजा उर्फ बिल्ला (23), अम्मा गुंटा कविता (34) और केवी शिव योगी (56) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर 286 शिकायतें दर्ज पाई गई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अदनान रजा और देवेंद्र पांडे को एजेंटों का इंतजाम करने और उनके नाम पर बैंक अकाउंट खोलने का काम सौंपा गया था। इन एजेंटों को रहने की जगह दी गई थी और उनके बैंक खाते मोबाइल एप के जरिए दूर से ऑपरेट किए जाते थे। विदेश से काम करने वाले मुख्य ऑपरेटर इन खातों को कंट्रोल करते थे। जांच को गुमराह करने के लिए रकम को कई खातों में घुमाया जाता था। और अंत में दुबई से लोग एक विशेष खाते में रकम जमा कर उसे बाहर निकाल लेते थे। आज की अन्य बड़ी खबरें... इंडिगो संकट की जांच अब कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया करेगा देश की प्रतिस्पर्धा निगरानी संस्था कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया(CCI) इंडिगो के फ्लाइट रद्द होने के मामले की जांच करेगी। CCI ने गुरुवार को कहा कि उसने उड़ानों की देरी और रद्द होने के संदर्भ में इंडिगो के खिलाफ दर्ज जानकारी को संज्ञान में लिया है। शुरुआती आकलन के आधार पर प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के अनुसार आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया है। इंडिगो ने 2 दिसंबर से कई घरेलू रूट्स पर करीब 5 हजार उड़ानें रद्द की थीं। इससे 9 लाख से ज्यादा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो का घरेलू बाजार में 65% से ज्यादा हिस्सा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या उसका दबदबा इस संकट की वजह बना। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि CCI पहले से ही आंतरिक जांच कर रहा था कि क्या इंडिगो ने प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन किया है। अब इस पर औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया-विस्तारा में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला रैकेट पकड़ा दिल्ली के शाहदरा जिले के साइबर थाना पुलिस ने एयर इंडिया-विस्तारा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी रोहित मिश्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल, कई क्यूआर कोड, फर्जी लेटर ऑफ इंटेंट और नौकरी के नाम पर ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन कर रही है। डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शाहदरा साइबर थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता महिला को [carxxxx@airvistara.com] से ईमेल और एक मोबाइल नंबर से मैसेज मिला। ठगों ने उसका भरोसा जीतकर प्रोसेसिंग फीस, यूनिफॉर्म और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। नितेश राणे बोले- जो खान-पठान मेयर बनने का सपना देखे, उन्हें मैं खुद पाकिस्तान भेजूंगा मुंबई के मेयर पद पर ‘खान या पठान’ क्यों नहीं हो सकता, इस सवाल पर शुरू हुई सियासी जंग और तेज हो गई है। BJP नेता और विधायक नितेश राणे ने AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर कहा कि जो ऐसे सपने देखते हैं, उन्हें वह खुद पाकिस्तान भेजने को तैयार हैं। राणे ने कहा कि AIMIM नेताओं को अपनी पार्टी इस्लामाबाद या कराची ले जानी चाहिए, क्योंकि हिंदुत्व वाली मुंबई और भारत में यह सब संभव नहीं है। उन्होंने कहा- इस महादेव की धरती पर सिर्फ भगवाधारी ही मेयर बनेगा। AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने हाल ही में बयान दिया था कि मुंबई में खान, पठान, शेख या सैयद मेयर क्यों नहीं बन सकता। उन्होंने BJP मुंबई प्रमुख अमित सतम के उस बयान पर सवाल उठाया था, जिसमें कहा गया था कि वे किसी खान को मुंबई का मेयर नहीं बनने देंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0