भास्कर अपडेट्स:दिल्ली में नाबालिग ने कार से ई-रिक्शा को टक्कर मारी, रिक्शा चालक की मौत

Jul 27, 2025 - 04:00
 0
भास्कर अपडेट्स:दिल्ली में नाबालिग ने कार से ई-रिक्शा को टक्कर मारी, रिक्शा चालक की मौत
दिल्ली के द्वारका इलाके में शुक्रवार को एक 16 साल के लड़के ने कार से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में 40 वर्षीय चालक की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 11:15 बजे द्वारका नाला रोड पर हुआ। कार में लड़के के साथ उसकी छोटी बहन भी थी। पुलिस के मुताबिक, लड़के ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी पलट गई और सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर में लगी चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। लड़के ने पिता की अनुमति के बिना कार ली थी। पुलिस ने BNS की धारा 281, 125 और 106 के तहत मामला दर्ज किया है। क्योंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए पिता पर भी कार्रवाई की जाएगी। फोरेंसिक टीम ने दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0