भास्कर अपडेट्स:दिल्ली में 27 दिन के नवजात का अपहरण, 5 गिरफ्तार

Oct 31, 2025 - 04:00
 0
भास्कर अपडेट्स:दिल्ली में 27 दिन के नवजात का अपहरण, 5 गिरफ्तार
नई दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में 27 दिन के नवजात शिशु के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान घरेलू सहायिका माया (40), उसके पड़ोसी शुभ करण (36) और संयोगिता (27) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संयोगिता को कई वर्षों से संतान नहीं थी। संतान की चाह में उसने एक नवजात के अपहरण करने की योजना बनाई। पुलिस ने इसके पास से नवजात को सकुशल बरामद कर लिया है और परिजनों को सौंप दिया है। डीसीपी डीएस भास्कर ने बताया कि तिलक नगर थाना पुलिस को एक नवजात के अपहरण की सूचना मिलने पर एसएचओ बिनती कुमार यादव के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। जांच में पुलिस को स्कूटी का नंबर मिला। आगे पता चला कि स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी विकास पहले ही जेल में था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ में उसने नवजात के अपहरण करने की बात स्वीकार की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0