दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 59 वर्षीय मोहम्मद आदिल हुसैन के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, आदिल का संपर्क एक विदेशी न्यूक्लियर साइंटिस्ट से था और वह पाकिस्तान समेत कई देशों की यात्रा कर चुका है। वह फर्जी पासपोर्ट और पहचान पत्र बनवाने वाले एक नेटवर्क से भी जुड़ा था, जो झारखंड के जमशेदपुर से ऑपरेट हो रहा था। पुलिस ने बताया कि आदिल को दो दिन पहले दिल्ली के सीमापुरी इलाके से पकड़ा गया। वह मोहम्मद आदिल हुसैनी के अलावा सैयद आदिल हुसैन, नसीमुद्दीन और सैयद आदिल हुसैनी नामों से भी जाना जाता है। वह जमशेदपुर के टाटा नगर का रहने वाला है। आदिल के पास से एक असली और दो फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए हैं।