भास्कर अपडेट्स:न्यूज एजेंसी PTI के चेन्नई ऑफिस को बम की धमकी

Oct 10, 2025 - 10:00
 0
भास्कर अपडेट्स:न्यूज एजेंसी PTI के चेन्नई ऑफिस को बम की धमकी
न्यूज एजेंसी PTI ऑफिस के चेन्नई स्थित ऑफिस को शुक्रवार को बम की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि उन्हें PTI के कोडम्बक्कम स्थित ऑफिस की जांच करने के लिए कहा गया था। इसके बाद, पुलिस की एक टीम PTI ऑफिस पहुंची और वहां मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकालकर जांच की। हालांकि, जांच में क्या मिला, पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं दी। धमकी के सोर्स की जानकारी भी नहीं मिली है। आज की अन्य बड़ी खबरें... तमिलनाडु के सुब्रमण्य स्वामी मंदिर को ₹5.28 करोड़ का चढ़ावा, इसमें 1,905gm सोना और 72,255gm चांदी तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के तिरुचेंदूर सुब्रमण्य स्वामी मंदिर को ₹5.28 करोड़ का चढ़ावा मिला है। इस बार मंदिर को 1,905 ग्राम सोना और 72,255 ग्राम चांदी चढ़ावे में मिला है। शुक्रवार को चढ़ावे में मिले रुपयों और सामान की गिनती का वीडियो सामने आया। ठक्कर अरुलमुरुगन और जॉइंट कमिश्नर रामू के नेतृत्व में, शिवकाशी पथिनेन सिद्धार मठ पीडम टीम की मदद से गिनती की जा रही है। असम में पूर्व केंद्रीय मंत्री गोहेन समेत 17 ने भाजपा छोड़ी, बोले- BJP असमी लोगों की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार के भाजपा सांसद राजेन गोहेन ने गुरुवार को 17 अन्य सदस्यों के साथ पार्टी छोड़ दी। गोहेन ने असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया को भेजे तीन लाइन के पत्र में लिखा, ‘मैं आज से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार करें।’ इस्तीफे के बाद गोहेन ने कहा, ‘मैं किसी महत्वाकांक्षा से पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं।’ गोहेन ने कहा, ‘असमिया समाज को तोड़ दिया गया है। अहोम समुदाय असम की निर्णायक शक्ति था, आज उनकी राजनीतिक पकड़ खत्म कर दी गई है। भाजपा असमियों की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है।’ कोल्ड्रिफ कफ सिरप बंगाल में भी बैन, स्टॉक न रखने भी कहा गया बंगाल केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (बीसीडीए) ने गुरुवार को राज्य के सभी दवा विक्रेताओं को कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और खरीद तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है। यह निर्देश मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत के बाद जारी किया गया है। एडवाइजरी में बीसीडीए ने कफ सिरप का स्टॉक न रखने की चेतावनी दी है। स्टाफ सिलेक्शन‎ कमीशन: एक से अधिक‎शिफ्ट की परीक्षाओं के ‎प्रश्नपत्र सार्वजनिक होंगे‎ स्टाफ सिलेक्शन‎ कमीशन (SSC) ने अपनी परीक्षा प्रक्रिया‎में कई बदलाव किए हैं। इन‎बदलावों से एसएससी परीक्षा देने‎वाले करीब 50लाख उम्मीदवारों‎को फायदा मिलेगा।‎ अब एक से‎अधिक शिफ्ट में होने वाली‎परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को ही‎सार्वजनिक किए जाएंगे। इससे‎परीक्षार्थियों को यह समझने में‎आसानी होगी कि अलग-अलग‎शिफ्ट के पेपर का कठिनाई स्तर‎कितना था। आयोग ने प्रश्नों पर‎आपत्ति दर्ज करने की फीस 100 रु‎से घटाकर 50 रु प्रति प्रश्न कर दी‎है। अब प्रश्नपत्र डिजिटल वॉल्ट‎में संरक्षित किए जाएंगे।‎

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0