सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एयर विंग को 50 साल से अधिक के इतिहास में पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर मिली है। इंस्पेक्टर भावना चौधरी और 4 पुरुष अधीनस्थ अधिकारियों को हाल में बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने फ्लाइंग बैज प्रदान किए। गौरतलब है कि करीब दो महीने के आंतरिक प्रशिक्षण के दौरान 130 घंटे का कौशल प्रशिक्षण दिया गया। गृह मंत्रालय के अंतर्गत बीएसएफ एयर विंग की स्थापना साल 1969 में की गई थी। आज की अन्य बड़ी खबरें... बिना काम के सिम्यूलेटर से ट्रेनिंग, इंडिगो पर 40 लाख जुर्माना
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो एयरलाइंस पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एयरलाइन ने कालीकट, लेह और काठमांडू जैसे सी श्रेणी के महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर संचालन के लिए ऐसे सिम्यूलेटर पर पायलटों को ट्रेनिंग दी थी, जो योग्य नहीं थे। यह ट्रेनिंग जुलाई 2025 में आयोजित की गई थी। इसमें करीब 1700 पायलट शामिल हुए थे। फ्लाइट सिम्यूलेटर एक ऐसा उपकरण या सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग पायलटों को प्रशिक्षित करने, विमानों को डिजाइन करने और शोध करने जैसे उद्देश्यों के लिए किया जाता है।