बेंगलुरु के कारोबारी यूसुफ शरीफ उर्फ 'KGF बाबू' पर दो लग्जरी कारों पर रोड टैक्स नहीं भरने पर ₹38.26 लाख का जुर्माना लगा है। ये गाड़ियां पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान की थीं। अब ये शरीफ चला रहे हैं, लेकिन गाड़ियां अब भी महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड हैं और कागजों में मालिक फिल्म स्टार ही हैं। कर्नाटक के नियमों के मुताबिक, अगर कोई गाड़ी एक साल से ज्यादा राज्य में चलती है तो उसे दोबारा रजिस्टर कराना और टैक्स देना जरूरी है। फैंटम 2021 से और घोस्ट 2023 से बेंगलुरु में चल रही हैं। इसी कारण दोनों पर जुर्माना लगा है।