दिल्ली बैंक फ्रॉड मामले में भगोड़ा उदित खुल्लर दुबई (UAE) से भारत डिपोर्ट हो गया। CBI शुक्रवार को उसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। खुल्लर ने धोखाधड़ी करके राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों से 4.55 करोड़ रुपए के तीन फर्जी होम लोन लिए थे। लोन हासिल करने के लिए उसने बैंकों को ऐसी संपत्तियों के जाली दस्तावेज सौंपे, जिसका वह मालिक ही नहीं था। CBI ने इंटरपोल की मदद से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। CBI को इंटरपोल के जरिए NBC अबू धाबी के साथ मिलकर की गई जांच में खुल्लर के UAE में होने का पता चला था। इसके बाद UAE पुलिस ने खुल्लर को गिरफ्तार किया।