भास्कर अपडेट्स:मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 आंकी गई

Jun 2, 2025 - 10:00
 0
भास्कर अपडेट्स:मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 आंकी गई
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार की सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकम्प की 3.5 तीव्रता आंकी गई। भूकम्प सुबह 2 बजकर 55 मिनट पर आया था। इसका केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर की गहराई पर था। चुराचांदपुर ​​​​​​​में इससे पहले 28 मई को भी 3.9 तीव्रता का भूकम्प आया था। भूकम्प के झटके सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर महसूस हुए थे। आज की अन्य प्रमुख खबरें... श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में 8 जून को दोबारा की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा, 270 साल बाद होगा ऐसा समारोह केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का 'महाकुंभाभिषेकम' यानी विशेष पुनः प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 जून को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद हो रहा है। इसकी तैयारियों के तहत 'कलश पूजा' की रस्में आज से शुरू हो गई हैं। इस मंदिर का पिछली बार नवीनीकरण सन् 1750 में त्रावणकोर के महाराजा मार्तंड वर्मा ने करवाया था। उसी समय उन्होंने प्रसिद्ध 'त्रिप्पाडि दानम' (मंदिर को समर्पण) भी किया था। अब लगभग 270 साल बाद फिर से इस प्रकार का स्तूप समर्पण किया जा रहा है। मंदिर का यह नवीनीकरण सुप्रीम कोर्ट द्वारा मार्च 2017 में नियुक्त विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया, जिसमें कुछ मूर्तियों में नुकसान पाया गया था। जीर्णोद्धार के पहले चरण के तहत चार साल पहले तिरुवंबाडी श्रीकृष्णस्वामी मंदिर में चांदी का ध्वजदंड स्थापित किया गया था। कुंभाभिषेकम समारोह 8 जून को सुबह 7:40 बजे से 8:40 बजे के बीच संपन्न किया जाएगा। एयर मार्शल मनीष खन्ना को सदर्न एयर कमांड की जिम्मेदारी सौंपी गई, कार्यभार संभाला एयर मार्शल मनीष खन्ना ने रविवार को सदर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला। खन्ना को 1986 में एयरफोर्स में कमीशन किया गया था। उनके पास 4000 से ज्यादा घंटों तक फाइटर जेट उड़ाने का अनुभव है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0