भास्कर अपडेट्स:मणिपुर में 3 मिलिटेंट्स गिरफ्तार, राइफल-पिस्टल सहित कई हथियार और गोला-बारूद जब्त

Aug 26, 2025 - 10:00
 0
भास्कर अपडेट्स:मणिपुर में 3 मिलिटेंट्स गिरफ्तार, राइफल-पिस्टल सहित कई हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर के इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े तीन मिलिटेंट्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (PWG) के एक सक्रिय कार्यकर्ता को रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के ताओथोंग खुनोउ इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान ओइनम सोमेनचंद्र सिंह (41) के रूप में हुई है, जो दुकानों और आम जनता से जबरन वसूली में शामिल था। उसके पास से एक पिस्टल और एक मैगजीन जब्त की गई है। इसके अलावा प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के एक मिलिटेंट को रविवार को इंफाल पूर्व जिले के हुइकाप माखा लेइकाई से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान फंजौबाम रामानंद सिंह (23) के रूप में हुई। केसीपी (MFL) के एक सक्रिय कार्यकर्ता को सोमवार को इंफाल पूर्व जिले के ताखेल से गिरफ्तार किया गया। सोमवार को काकचिंग जिले के सिंगटॉम गांव से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक जखीरा जब्त किया। जब्त हथियारों में एक इंसास राइफल, एक बोल्ट-एक्शन राइफल, दो 51 मिमी मोर्टार, दो देसी कार्बाइन, एक .32 पिस्तौल, सात IED, विभिन्न कैलिबर के 56 कारतूस, दो आंसू गैस के गोले और अन्य सामान शामिल हैं। खबर अपडेट की जा रही है... AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में करप्शन से जुड़ा है मामला आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर ED छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में करप्शन के आरोप हैं। दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने AAP सरकार के दौरान स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जून में केस दर्ज किया था। बाद में मामला ED को ट्रांसफर कर दिया गया था। केंद्रीय एजेंसी ने जुलाई में केस दर्ज किया था। RSS की शताब्दी वर्ष के मौके पर दिल्ली में होगा आयोजन, मोहन भागवत संवाद करेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपनी शताब्दी वर्षगांठ के मौके पर 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली में 3 दिन की लेक्चर सीरीज आयोजित कर रहा है। RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने बताया कि इस कार्यक्रम का नाम '100 इयर्स जर्नी ऑफ आरएसएस: न्यू होराइजन्स' रखा गया है। कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत संवाद करेंगे। कार्यक्रम का मकसद संघ की 100 साल की यात्रा और अनुभवों को समाज तक ले जाना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0