सीनियर IPS अफसर प्रवीर रंजन को शुक्रवार को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) चीफ और प्रवीण कुमार को इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) का चीफ नियुक्त किया गया। प्रवीर रंजन AGMUT (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के IPS अफसर हैं। वे अभी CISF के स्पेशल डायरेक्टर जनरल हैं। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक आदेश में बताया गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रवीर रंजन को 31 जुलाई, 2029 तक CISF के डायरेक्टर जनरल के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके बाद रिटायर हो जाएंगे। प्रवीर वर्तमान CISF चीफ राजविंदर सिंह भट्टी की जगह लेंगे, जो इस महीने रिटायर होने वाले हैं। वहीं, इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्पेशल डायरेक्टर प्रवीण कुमार को 30 सितंबर, 2030 तक, ITBP का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। यह उनकी रिटायरमेंट की डेट भी है। प्रवीण कुमार 1993 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के IPS अफसर हैं। वे राहुल रसगोत्रा की जगह लेंगे, जो 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। CISF देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, जैसे एयरपोर्ट्स, न्यूक्लियर केंद्र और अंतरिक्ष केंद्रों की सुरक्षा करता है, जबकि ITBP को भारत-चीन बॉर्डर की सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हथियारों का जखीरा बरामद, एक AK-47, 20 हैंड ग्रेनेड सहित कई सामान मिले जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान हथियारों का एक जखीरा बरामद किया। सेना के अनुसार, बरामद हथियारों में एक AK-47 राइफल, चार AK मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार शामिल हैं।